पार्षद प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए झोंकी ताकत, निकाली रैली व विशाल पदयात्रा
नगर निगम चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम समाप्त हो गया
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नगर निगम चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम समाप्त हो गया। प्रथम चरण के चुनाव के आखिरी दिन लखनऊ के समस्त वार्डों में जहां एक ओर प्रत्याशियों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी किसी से कम नहीं रहे। चिनहट वार्ड प्रथम वार्ड संख्या 50 से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अरुण राय की रैली में भारी जन सैलाब उमड़ा। जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे जगह जगह भाजपा प्रत्याशी का फूल माला के साथ स्वागत किया गया। अरुण राय ने बताया कि भाजपा का काम और भगवान राम का नाम ही नैया को पार लगाएगा। वही कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे अशफाक उर्फ लाला ने भी भारी जनसमूह के साथ रैली निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया था। इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय में भाजपा प्रत्याशी रंजना अवस्थी के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ धूमधाम से रैली निकाली तो वही चिनहट प्रथम वार्ड में भी भाजपा प्रत्याशी अरुण राय के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जोरदार रैली निकाली। वाहन रैली के दौरान भाजपा प्रत्याशी अरुण राय खुली गाड़ी में हाथ जोड़कर कमल का बटन दबाने की लोगों से अपील की, जबकि मल्हौर भरवारा वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार की वाहन रैली ने लोगों के होश फाख्ता कर दिए। राजेश कुमार के जन समर्थन में ग्राम प्रधान उत्तर्धौना रिंकू सिंह उर्फ संदीप सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम यादव और अरविंद यादव ने भी पूरे वार्ड में घूम घूम कर काफिले के साथ लोगों से जन समर्थन मांगा। इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय में निर्दलीय प्रत्याशी सरिता अवस्थी जिनका चुनाव चिन्ह उगता सूरज है। निर्दलीय प्रत्याशी सरिता अवस्थी के समर्थन में भी हजारों की संख्या में गाड़ियों के साथ जिस तरह से रैली निकाली गई। इस्माइलगंज वार्ड के अन्य प्रत्याशियों में खलबली मच गई। इस्माइलगंज वार्ड दितीय के प्रत्याशी सरिता अवस्थी के समर्थन में उमड़े जनसैलाब से विरोधियों के होश उड़ गए। इस तरह से बीकेटी और गोमती नगर के कुछ भाजपा प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच में जमकर मुकाबला नजर आ रहा है। फिलहाल समाजवादी पार्टी से खड़े प्रत्याशी भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने भी लगातार वाहन रैली निकालकर भाजपाइयों के पसीने छुड़ाए।