कोर्ट ने 3 साल पुराने हत्या के मामले में दोषी को उम्रकैद की सजा, 10 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

क्राइम रिव्यू : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की एक अदालत ने हत्या के लगभग 3 साल पुराने एक मामले में एक युवक को दोषी ठहराते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी युवक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। विशेष लोक अभियोजक कृष्ण प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश नासिर अहमद ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों और बचाव और अभियोजन पक्ष के गवाहों को सुनने के बाद उदय प्रकाश शुक्ल को हत्या का दोषी करार देते हुए उसे शुक्रवार को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। सिंह के मुताबिक, जुर्माना न भरने पर शुक्ल को 6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान शुक्ल द्वारा जेल में बिताई गई अवधि सजा की कुल अवधि में समायोजित की जाएगी।

और भी पढ़ें:दो दिवसीय दौरे पर आज मथुरा आएंगे सीएम योगी, जानिए कार्यक्रम की डिटेल्स

घटना का ब्‍योरा देते हुए सिंह ने बताया कि गोंडा के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के पूरे बंगला गांव निवासी जयचंद्र ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 जुलाई 2020 को उसके मामा बाबूराम कोरी (48) उसके दरवाजे के पास चारपाई पर सो रहे थे, तभी चकरौत निवासी शुक्ल वहां आया और बांके से बाबूराम की गर्दन काटकर उसका सिर ले जाकर नीम के पेड़ के नीचे रख दिया। पुलिस ने इस संबंध में शुक्ल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!