इं जय प्रकाश केंद्रीय अध्यक्ष और इं जीवी पटेल केंद्रीय महासचिव बने
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश का हीरक जयंती समारोह सम्पन्न
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय हीरक जयंती समारोह गुरुवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगठन का केंद्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन भी संपन्न हुआ। जिसमें इं जयप्रकाश केंद्रीय अध्यक्ष व इं अजय कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं सतवीर सिंह उपाध्यक्ष, इं जीवी पटेल केंद्रीय महासचिव निर्वाचित हुए।
मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि विद्युत अभियंताओं की कार्यकुशलता एवं मेहनत की बदौलत प्रदेश उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सभी अभियंताओं एवं ऊर्जा परिवार को मिलकर हमें इस प्रकार का कार्य करना चाहिए कि उपभोक्ताओं का विश्वास विद्युत अभियंताओं के प्रति और बढ़े। ऊर्जा राज्य मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्युत अभियंताओं को आश्वस्त किया कि वह मुख्यमंत्री जी से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान कराएंगे।
संगठन का केंद्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन भी संपन्न
इस अवसर पर संगठन का केंद्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन भी संपन्न हुआ इस निर्वाचन में इं जयप्रकाश केंद्रीय अध्यक्ष, इं अजय कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं सतवीर सिंह उपाध्यक्ष, इं जीवी पटेल केंद्रीय महासचिव निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त इं दीपक गुप्ता उप महासचिव सामान्य, इं नीरज पटेल उपमहासचिव (पाकालि ), इं अनिल कुमार वर्मा संगठन सचिव (पाकालि ), इं प्रेम कुमार संगठन सचिव उत्पादन, इं गुरु स्वरूप श्रीवास्तव संगठन सचिव ट्रांसको, इं कैलाश सिंह यादव केंद्रीय प्रचार सचिव, इं आशीष कुमार मिश्रा केंद्रीय वित्त सचिव, इं संदीप सिंह भवन सचिव, इं अनुराग श्रीवास्तव लेखा निरीक्षक प्रथम, इं राजेश कुमार यादव लेखा निरीक्षक द्वितीय के पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।
महाधिवेशन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में जूनियर इंजीनियर और प्रोन्नत अभियंताओं ने प्रतिभाग किया तथा बेहतर उपभोकता सेवा हेतु प्रस्ताव और संवर्ग की समस्याओं पर चर्चा की गई । इसके साथ ही संगठन ने माननीय मुख्य मंत्रीजी / ऊर्जा मंत्री जी से दिनाक 3/12/2022 को हुए समझौते को अतिशीघ्र लागू करने की मांग की गई।
अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया जिसमें विशेष रूप से इं अभिमन्यु धनकर आदि ने प्रदेशभर से आए जूनियर इंजीनियर आफ्टर न सहायक अभियंताओं को इस हीरक जयंती समारोह पर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर इ आरके त्रिवेदी इंजीनियर सुशील चंद्र दिक्षित इंजीनियर सतनाम सिंह इ एसबी सिंह इंजीनियर, ई एस एम सिंह, ई एस पी सिंह इंजीनियर सुरेश चंद्र सिंह सहित संगठन के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों सदस्यों ने प्रतिभाग किया।