भदोही में नाइट्रोजन गैस भरते समय फटा फायर फाइटिंग सिलिंडर, युवक के उड़े चिथड़े
क्राइम रिव्यू: भदोही में फायर फाइटिंग सिलेंडर नाइट्रोजन गैस भरते समय अचानक धमाके के साथ फट गया. हादसे में दुकान पर करने वाले युवक के चिथड़े उड़ गए. मामला कोतवाली थाना के पास लिप्पन तिराहा में फायर फाइटिंग गोदाम का है. जोरदार धमाके से इलाके में दहशत पसर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. फायर फाइटिंग के गोदाम में अवैध रूप से नाइट्रोजन गैस भरी जा रही थी. इस दौरान अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. चपेट में आने से काम कर रहे 24 वर्षीय शेरू नामक युवक की मौके पर दर्दनांक मौत हो गई.
पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी सहित फॉरेंसिक की एक यूनिट ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर गहराई से जांच पड़ताल की. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि मृतक शेरू 6 वर्ष से फायर फाइटिंग सिलेंडर में गैस भरने का काम कर रहा था. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद गलती या लापरवाही का खुलासा होगा. शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि मृतक सिलेंडर में नाइट्रोजन गैस भर रहा था.
और भी पढ़ें: सोनभद्र जिले में बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, दो घायल
नाइट्रोजन गैस भरते समय हुआ हादसा
लगता है प्रेशर ज्यादा होने से सिलेंडर फटा है. एएसपी ने कहा कि मृतक परिवार से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि ब्लास्ट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. पूरा इलाका दहशत में आ गया था. पतली गली में घर के ग्राउंड पर गोदाम भी चल रहा था. घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि शमशेर खां उर्फ बड्डे का लगभग 1998 से फायर फाइटिंग का गोदाम चला रहै है. गोदाम मालिक शमशेर ने वर्ष 2002 में श्रम विभाग से रजिस्ट्रेशन कराया था. 2009 के बाद से फायर फाइटिंग गोदाम का रिनिवल नहीं कराया गया है.