जीजीआईसी विकासनगर की छात्राओं ने लिया नशामुक्त रहने का संकल्प
नशामुक्त समाज आंदोलन 'अभियान कौशल का' के तहत कॉलेज परिसर पहुंचा नशामुक्ति का अमृत कलश
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के प्रणेता कौशल किशोर के 63वें जन्मदिन के मौके पर बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकासनगर में नशामुक्त संकल्प सभा हुई। कॉलेज की 945 छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने जीवन भर नशामुक्त रहने का संकल्प लिया।
नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर विकास नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के नशे और उनके दुष्प्रभाव बताए। नागेन्द्र ने बालिकाओं को नशे बचने के अनेक गुर भी सिखाए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे अपनी दोस्ती को हमेशा नशामुक्त रखें। साथ ही, सब लोग अपने परिवार और विद्यालय को नशामुक्त बनाने में योगदान करें। नागेन्द्र ने लगभग 945 बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं को जीवन पर्यंत किसी भी प्रकार का कोई नशा न करने का संकल्प दिलाया। कॉलेज की प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा ने नशामुक्त समाज आंदोलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे के आगोश में जाने से यह आंदोलन बचा रहा है। यही समय की मांग है। संकल्प सभा में दो शिक्षिकाओं व दो छात्राओं को मुख्य नशामुक्त सेनानी घोषित किया गया। मुख्य नशामुक्त सेनानी विद्यालय परिसर में समय-समय पर नशामुक्ति का संदेश देती रहेंगी। इस संकल्प सभा में बालिकाओं ने अभियान के प्रणेता को जन्मदिन की बधाई भी दी। कार्यक्रम में जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी ने अहम भूमिका निभाई।