जीपी इलेवन ने लखनऊ रेंजर्स को 16 रन से हराया
पांचवीं वीजीपीवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नाटमेंट का उद्घाटन पूर्व एमएलसी कांति सिंह ने किया
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच हिमांशु वार्ष्णेय (54 रन) व सोनू के 46 रन के सहारे जीपी इलेवन ने पांचवीं वीजीपीवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नाटमेंट के उद्धाटन मैच में लखनऊ रेंजर्स को 16 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
शनिवार को एलडीए अलीगंज ग्राउंड में टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी कांति सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी ट्राफी क्रिकेटर उबैद कमाल ने किया। पहले क्वार्टर फाइनल में जीपी इलेवन के कप्तान प्रदीप वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर हिमांशु वार्ष्णेय के नाबाद 56 रन व सोनू के 46 रन और सनी मेहरोत्रा 29 रनों की मदद से जीपी इलेवन ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ रेंजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज 11 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सत्यम 31रन, सत्यार्थी 24 रन, मयंक शर्मा 26 रन की मदद से 15 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन बना लिया। जीत की ओर बढ़ रही लखनऊ रेंजर्स को जीपी के कप्तान प्रदीप वर्मा ने उस समय झटका दिया, जब उन्होंने विस्फोटक पारी खेल रहे मयंक शर्मा को आउट कर दिया। इसके बाद आशुतोष व मनीष सिंह की कसी हुई गेंदबाजी से लखनऊ रेंजर्स 9 विकेट पर 153 रन ही बना सकी। रेंजर्स की ओर से निमेष 18 रन, शारिक 18 रन व सन्दीप 12 रन बनाये।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच हिमांशु वार्ष्णेय को आयोजक श्रवण कुमार वर्मा (कारागार मुख्यालय) ने सम्मानित किया। इस मौके पर विनय कुमार, इमरान उल हक, अनुराग श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता रणजीत चौधरी, कारगार विभाग से सहायक लेखा अधिकारी सुखेन्द्र प्रताप सिंह, भरत सिंह, अनिल कुमार एवं मो इमरान अहमद आदि उपस्थित रहे।