गोरखपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 2 बच्चियां जिंदा जली, 6 लोग बुरी तरह से जख्मी

क्राइम रिव्यू:- गोरखपुर के नयागांव में मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में झुलसकर दो मासूम जिंदा जल गए। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ क्षेत्र के रामपुर नया गांव निवासी रामजी जायसवाल के घर में स्थित गैलरी में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी नीचे खड़े मोपेड पर गिरी जिससे आग लग गई। बगल में खड़ी मोपेड आग की चपेट में आ गई, जिससे उसकी टंकी में धमाका हो गया। इससे आग पूरे घर में फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस व अग्निशमेन विभाग की गाड़ी पहुंचीं। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। घायलों को तत्काल बाहर निकाला गया।

और भी पढ़े:- हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा; हाइवे किनारे झोपड़ी में सो रहे परिवार पर पलटा बालू लदा ट्रक, 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत

चीख पुकार सुनकर बचाने पहुंचे रामजी,अमित व ऋषिकेश का हाथ भी जल गया। गांव के लोगों की मदद से आग बुझाने के बाद परिवार के सभी लोग एंबुलेंस से बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचे जहां डाक्टरों ने अंशिका व कुलुश को मृत घोषित कर दिया। आग की चपेट में आकर रितु, शिपू, साक्षी, मीना, रूपम, शिब्बू और रामजी जायसवाल झुलस गए हैं।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने की बात सामने आयी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मामले की जांच व नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद वजह साफ होगी। बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती लोगों के सहयोग में गुलरिहा थाना पुलिस को लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!