बिजनौर में एक झूठ के चक्कर में दोस्त ने काटा याकूब और उसके मां-बाप का गला

क्राइम रिव्यू:- उत्तर प्रदेश के बिजनौर में खलीफा कॉलोनी में हुई तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। कबाड़ी मंसूर, पत्नी जुबेदा और बेटे याकूब के कातिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि याकूब का दोस्त और पड़ोसी नाजिम निकला. नाजिम ने कुबूल किया है कि उसने चोरी के गहनों को पाने के लालच में आकर याकूब और उसके मां-बाप की हत्या की थी.

दरअसल, कुछ दिन पहले नशे में याकूब ने नाजिम से कह दिया था कि उसके पास सोने के गहने रखे हुए हैं, जो उसने कहीं से चुराए हैं. सोना चोरी करने के लालच में नाजिम उर्फ नज्जू, याकूब के घर चला गया और वारदात को अंजमा दिया। नाजिम ने बताया कि याकूब के पिता मंसूर ने नशे की हालत में दरवाजा खोला था। दरवाजा खोलने के बाद मंसूर जाकर सो गया। नाजिम ने पहले चाकू से जुबेदा का गला काटा। बाद में मंसूर की पेचकस और चाकू से हत्या कर दी। याकूब के सिर में ईंट मारकर और चाकू से गला काटकर हत्या की। तीनों की हत्या करने के बाद उसने घर की तलाशी ली, लेकिन सोना नहीं मिला। इसके बाद वह दीवार फांदकर घर से बाहर आया और दोबारा नशा किया। आखिरी बार मृतक याकूब उसी के साथ ही देखा गया था. ऐसे में जब उसके साथ सख्ती बरती गई तो वो टूट गया और अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

और भी पढ़ें:-फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 3 लोगों की मौत

बताया गया कि हत्या के दौरान नाजिम की शर्ट पर खून के धब्बे लग गए थे. जिसे पहनकर ही वह अपने घर चला गया था. बाद में उसकी बहन ने वो कपड़े धोए थे. इसकी पुष्टि आरोपी की बहन ने की. इसके अलावा केमिकल के माध्यम से भी नाजिम की शर्ट और चप्पलों पर रक्त होने की पुष्टि हुई.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!