लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में तीमारदारों ने महिला डॉक्टर को लात-घूंसों से पीटा, बाल खींचकर घसीटा और दी भद्दी-भद्दी गालियां
क्राइम रिव्यू:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मशहूर लोकबंधु अस्पताल में हाल ही में एक महिला डॉक्टर के साथ मारपीट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यहां पर लोकबंधु अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर को मरीज के साथ आए तीमारदारों ने जमकर पीटा। उन्होंने डॉक्टर को बाल खींचकर घसीटा और गालियां दी। जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं
जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग पेट दर्द से कराहते मरीज को अस्पताल लाए थे। अस्पताल में मौजूद जूनियर महिला डॉक्टर ज्योति कृष्णमूर्ति ने मरीज को भर्ती कर लिया। इलाज के दौरान मरीज के साथ आए कुछ तीमारदार किसी बात को लेकर भड़क गए और डॉक्टर के साथ बहसबाजी शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्साए तीमारदार ने बिना कुछ सोचे-समझे ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर को पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं तीमारदारों ने महिला डॉक्टर के बाल खींचते हुए उन्हें घसीट भी रहे हैं। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला चिकित्सक ने मामले की सूचना अस्पताल के निदेशक सुरेश चंद्र को देते हुए स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि महिला डॉक्टर की शिकायत पर मरीज और उसके साथ आई तीमारदारों की विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने लोगों को झकझोर करके रख दिया है। जिसके बाद लोग महिला डॉक्टरों और अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।