ठंड भरी रात में विधायक डॉ नीरज बोरा ने गरीबों को दिया कंबल का संबल, अलाव जलाने की दी सलाह
शहर में कोई व्यक्ति खुले में या सड़कों पर ना सोएः डॉ नीरज बोरा
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ नीरज बोरा ने बुधवार की देर रात इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, पुरनिया के पास फुटपाथ और रैन बसेरे समेत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों का रात्रि भ्रमण कर जरुरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया। इस दौरान 70 लोगों को कंबल बांटे गए।
इसी क्रम में डॉ बोरा ने लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा ठंड के प्रति लोगों को सचेत कर ठंड से बचने की सलाह दी। साथ ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज करवाने की सलाह दी। इस मौके पर उनके साथ एसीएम पंचम ब्रजेश वर्मा भी मौजूद रहे। विधायक डॉ नीरज बोरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए क्षेत्र में कोई व्यक्ति चाहे वह बेघर हो या कोई अन्य व्यक्ति हो वह खुले में या सड़कों पर ना सोए। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में तो नहीं सो रहा है। निरीक्षण करने वाले अधिकारी के पास उचित मात्रा में कम्बल होने चाहिए तथा हर सम्भव प्रयास करे कि ठंड के बचाव के लिए उस व्यक्ति को रैन बसेरा में पहुंचाया जाए।