वृक्षारोपण जन अभियान-2023 में सभी वर्गों ने बढ़चढ़ कर किया पौधरोपण
सीएम योगी ने लोगों से आज कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की थी
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर शनिवार को ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ थीम पर राजधानी में भी वृक्षारोपण जन अभियान-2023 के तहत सभी लोगों ने बढ़चढ़ कर पौधारोपण किया। यूपी में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखते हुए सीएम योगी ने लोगों से आज कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की थी।जानकीपुरम, कुर्सी रोड स्थित रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर उत्तर प्रदेश में आलोक कुमार तृतीय प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की अगुवाई में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर परिसर में अशोक, अमरूद, आंवला, हरसिंगार, अमलतास, गुलाचीन एवं चंपा समेत 121 वृक्ष लगाए गए। रिमोट सेंसिंग लखनऊ के निदेशक डॉक्टर पी कुंवर एवं समस्त वैज्ञानिकों तथा कार्मिकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उधर, जीपीआरए पावर हाउस वितरण खण्ड बीकेटी पर लेसा कर्मियों ने पौधारोपण किया। वही कारागार मुख्यालय के श्रवण कुमार वर्मा एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन कर्मी व क्रिकेटर प्रदीप वर्मा द्वारा कुर्सी रोड पर वृक्षारोपण किया गया। सरल केयर फ़ाउंडेशन (ट्रस्ट) की अध्यक्ष रीता सिंह ने आंवला, नींबू, कटहल, अमरूद और नीम समेत 51 पौधों का रोपण नंदौली गाँव में किया। इसमें सत्यम सिंह अधिवक्ता, शुभम सिंह, गुंजन सिंह, रामबहादुर रावत, रज्जाक आदि का सहयोग रहा।