डोवर बोस्टन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
देश प्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रमों को देख सभी हुए मंत्र मुग्ध
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। आधार खेड़ा स्थित डोवर बोस्टन स्कूल स्कूल में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एन.के शर्मा के स्वागत तथा ध्वजारोहण में भारत माता की जय के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र तथा गुलदस्ता प्रदान कर सम्मान किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्र दिवस के बारे में व्याख्यान भी प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत समस्त कार्यक्रम अनूठा ही रहा। जहां एक तरफ सुनो गौर से दुनिया वालो, देश रंगीला,नन्ना मुन्ना राही हूं, तेरी मिट्टी में खो जाऊं जैसे देशभक्त से भरे गीतों तथा नृत्य ने सभी का मन मोह लिया जिसमें एल के जी से कक्षा 2, 3 तक के बच्चों ने भाग लिया। वहीं दूसरी तरफ कक्षा 4, 5, 6, 7 तथा 8 के छात्रों ने अपने गीतों तथा नाट्य रूपांतरण से विद्यालय प्रांगण को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। इन सभी कार्यक्रमों के संचालन में विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम का अंत मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिता कारगिल विजय दिवस, निबंध लेखन, मेहंदी प्रतियोगिता तथा कला प्रतियोगिता जैसे अनेक सर्टिफिकेट प्रदान कर तथा स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।