नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती का हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज में 23 जनवरी 2023 को नैतिक मूल्य संवर्धन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें समस्त राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। एन०सी०सी० के कैडेट्स के द्वारा उन को भावभीनी सलामी दी गई।इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य अनुराधा तिवारी ने नेताजी को “संपूर्ण मनुष्यता का सर्वश्रेष्ठ प्रतिमान” बताया और उनके द्वारा स्थापित विचारों को वर्तमान संदर्भों के साथ अपने जीवन में उतारने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर संजय कुमार बरनवाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके द्वारा बताए गए मूल्यों पर अपने विचार रखें। डॉ राजीव यादव ने नेताजी को पराक्रम एवं साहस का सर्वोच्च सैनिक बताया। छात्राओं- रितु चौहान, नीतू शर्मा और सलोनी ने देशभक्ति गीत और नेताजी को समर्पित गीतों के माध्यम से उनको अपनी श्रद्धांजलि समर्पित की और राष्ट्र के प्रति किए गए उनके योगदान को स्मृत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी सहित 100 छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर नेताजी के जीवन पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं संगीता गौतम, पुष्पा कश्यप, सरोज कश्यप और स्वाति द्विवेदी ने सहभागिता की और सम्यक उत्तर दिया जिन्हें वार्षिक समारोह के अंतर्गत सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का कुशल संचालन समारोहिका डॉक्टर पूनम वर्मा ने किया।