लखनऊ में होर्डिंग हादसे के बाद, कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने अवैध होर्डिंग्स हटाने के दिए सख्त निर्देश

क्राइम रिव्यू: राजधानी लखनऊ में होर्डिंग हादसे के बाद कानपुर नगर निगम भी अलर्ट हो गया है. कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने साफ कर दिया है कि अब शहर की सभी अवैध होर्डिंग्स को हटाया जाएगा. लोगों की घरों पर मनमर्जी से लगी होर्डिंग्स के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाया जाएगा. अब से शहर में नगर आयुक्त की परमिशन से ही नियमों के मुताबिक होर्डिंग्स लगाई जाएंगी.

दरअसल पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में तेज हवा और आंधी में एक होर्डिंग चलती कार पर गिर गई थी, जिसमें एक मां और बेटी की मौत हो गई थी, जिसके बाद सड़क के किनारे लगी इन होर्डिंग को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे. कानपुर शहर में भी अवैध होर्डिंग का मकड़जाल फैला हुआ है, अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. लेकिन अब से कानपुर में ऐसा नहीं होगा. शहरभर में अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है.

और भी पढ़ें: पूर्व आईपीएस अधिकारी दिनेश शर्मा ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में डिप्रेशन की कही बात

कानपुर के कई चौराहे और सड़क पर होर्डिंग्स खतरे की तरह लटक रहे हैं, कहा जा रहा है कि शहर में फिलहाल लगे सभी होर्डिंग और यूनीपोल अवैध हैं. इनमें कई की हालत जर्जर है जो तेज हवा या फिर आंधी में किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं. कहा जा रहा है कि नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद अब तक किसी ने नवीनीकरण नहीं कराया है और नवीनीकरण न कराए जाने से इनकी मरम्मत भी नहीं कराई गई है. एक अनुमान के मुताबिक कानपुर शहर में करीब 6 हजार से ज्यादा होर्डिंग, 500 से ज्यादा यूनीपोल और इतने ही कैंटीलेवर लगे हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!