कनेक्शन काटने से पीड़ित हुए लखनऊ के लाखो विद्युत उपभोक्ता
उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग की निरंकुशता और लापरवाही का लगाया आरोप
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। बिजली विभाग द्वारा जानकीपुरम विस्तार, जानकीपुरम, अलीगंज समेत लखनऊ के कई इलाकों में 31 मार्च की सुबह 11:00 बजे मार्च 2023 में बिजली बिल भुगतान की अंतिम तिथि पर जमा न होने के कारण बिना किसी नोटिस के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। जिसके चलते लाखो उपभोक्ताओं को बिना बिजली के सुबह से रहने को मजबूर होना पड़ा। पीड़ित उपभोक्ताओं से जानकारी करने पर पता चला कि बिजली विभाग ने मार्च 2023 के बिल की जानकारी उपभोगताओ किसी भी माध्यम से नही दी। जिसके चलते वे बिल समय से जमा नही कर सके। इसके साथ ही विद्युत स्टेशन पर उपस्थित जेई वा अन्य कर्मचारियों द्वारा उपभोगताओं की शिकायत को दूर करने के बजाय उनसे बत्तमीजी से व्यवहार किया जा रहा है। जिसके चलते उपभोक्ता काफी हताश और परेशान हो रहे है। आरोप है कि बिजली विभाग के इस लापरवाही पूर्ण और स्वेच्छाचरिता पूर्ण रवैए के चलते लाखो उपभोक्ताओं का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न हुआ है।