एलडीएः आवासीय भू-उपयोग में अवैध रूप से किये जा रहे पांच व्यवसायिक निर्माण सील
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1, 4 एवं 5 की टीम ने की कार्यवाही
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को गोमती नगर, अलीगंज, मड़ियांव व जानकीपुरम क्षेत्र में आवासीय भू-उपयोग के विपरीत अवैध रूप से किये जा रहे पांच व्यवसायिक निर्माणों को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि ऋतु व अन्य द्वारा गोमती नगर के विजयखण्ड में भूखण्ड संख्या-1/1 पर स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध सेटबैक प्रभावित करते हुए बेसमेंट आदि का निर्माण पूर्व में किया गया था। जिसमें विहित न्यायालय द्वारा शमन मानचित्र को निरस्त करते हुए ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये थे। वर्तमान में प्रवर्तन टीम द्वारा किये गये स्थल निरीक्षण में पाया गया कि भवन स्वामी द्वारा लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसे आज सहायक अभियंता अवधेश कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद, सुभाष शर्मा व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से सील किया गया।इसके अतिरिक्त प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि मधुलिका सिंह पत्नी हेमंत सिंह व अन्य द्वारा अलीगंज के सेक्टर-जे में भूखण्ड संख्या-बी-1/5 पर स्वीकृत आवासीय भवन मानचित्र के विरूद्ध बेसमेंट, भूतल तथा प्रथम तल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह मड़ियांव कीे प्रभातपुरम कालोनी में मोनिका व अन्य द्वारा लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बेसमेंट एवं भूतल पर दुकानों व प्रथम तल पर हाॅल का निर्माण कराया जा रहा था। इस क्रम में विशाल जायसवाल व अन्य द्वारा मड़ियांव में गौरभीट तिराहे पर बंधन लाॅन के सामने लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त तीनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिन्हें आज सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता अम्बरीश शर्मा व शिव कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया।वहीं, प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि संजय शर्मा, अजय शर्मा, अभिषेक कुमार, अनुपम शर्मा व अन्य द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-एच में भूखण्ड संख्या-2/915 पर लगभग 288 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को कवर्ड करते हुए बेसमेंट आदि का निर्माण व्यवसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा था। जिसे आज सहायक अभियंता एन0एन0 चौबे के नेतृत्व में अभियंता राजीव श्रीवास्तव व विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया।