लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट की वजह से हुए मैच से बाहर, लखनऊ ने क्रुणाल पांड्या को बनाया टीम का कप्तान
क्राइम रिव्यू : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.इससे पहले लखनऊ ने राहुल की चोट के बारे में जानकारी दी थी. टीम ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ”लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. फ्रेंचाइजी उन्हें बेस्ट पॉसिबल केयर और सपोर्ट दे रहा है. उनकी जल्दी ठीक होने के प्रयास किए जा रहे हैं. हम आगे भी इसको लेकर अपडेट उपलब्ध करवाएंगे. इसके साथ हम और फैंस उन्हें मिस करेंगे. उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं.”
कप्तान केएल राहुल चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल अब इस सीजन में भी वापसी नहीं कर सकेंगे. लखनऊ की टीम ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी शेयर की है. टीम ने लिखा है कि राहुल चेन्नई के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. राहुल की गैरमौजूदगी में लखनऊ ने क्रुणाल पांड्या को टीम का कप्तान बनाया है. लखनऊ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
लखनऊ ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर पांड्या और राहुल की फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ ही टीम ने बताया कि क्रुणाल को कप्तान बनाया गया है.
राहुल के टीम से बाहर होने पर किसे कप्तान बनाया जाएगा, यह बड़ा सवाल है. इस स्थिति में लखनऊ क्रुणाल पांड्या को जिम्मेदारी सौंप सकती है. क्रुणाल अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे टीम के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे आईपीएल में 2016 से खेल रहे हैं. वे लखनऊ से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते थे. क्रुणाल घरेलू मैचों में बड़ौदा के लिए खेलते हैं. अगर उनके आईपीएल में इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह ठीक रहा है. क्रुणाल ने 9 मैचों में 6 विकेट लिए हैं.