कन्यादान उत्सव में 5 कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह
श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति की ओर आयोजित सामूहिक विवाह में वर वधू को पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, विधायक डॉ नीरज बोरा व बिंदु बोरा ने दिया आशीर्वाद
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति की ओर से सामूहिक विवाह कन्यादान उत्सव का आयोजन गुरुवार को मौसमगंज रामलीला मैदान मानस मन्दिर डालीगंज में किया गया। जिसमें 5 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ। नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ नीरज बोरा, सामाज सेविका बिंदु बोरा व आध्यात्मिक गुरु अर्पणा निवेटिया मौजूद रहे।संस्था की संस्थापक सुषमा अग्रवाल ने बताया कि कन्यादान उत्सव की शुरुआत प्रात 11 बजे पांचो दूल्हों की बारात नयागंज डालीगंज से शुरु होकर विवाह स्थल पर आई। बारात में पांचों दूल्हे घोडो पर शान से चल रहे थे तो बैण्ड की धुनों पर बराती नाचते गाते, झूमते चल रहे थे। बारात का रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बारात मानस मन्दिर पहुंचने पर संस्था द्वारा द्वारचार की रश्म निभाई और जयमाल का कार्यक्रम पूरे रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ।शाम को भजन संध्या में पवन मिश्रा व श्री राधा सेवा परिवार समिति की सखियों द्वारा विवाह गीत प्रस्तुत किए गये। बाद में पांचों कन्याओं की विदाई गोधूलि वेला में की गई। विवाह में सभी कन्याओं को घर में जरूरत का सभी सामान दिया गया। विवाह मे सोनू संग पूजा, राधा संग बुद्धू, संजना संग अमित, पवन संग प्रीति, नेहा संग सुमित ने सात फेरे लिए।
इस मौके पर मौसमगंज रामलीला समिति के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, पूर्व पार्षद रंजीत सिंह, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, शिवबिहारी, के अलावा श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति की सखियां सुषमा अग्रवाल, निरुपमा, सुनीता अग्रवाल, उमा, कविता, विधि, नीलम, शरद, सुनीता शर्मा, स्वेता, सीता, अंजली, मधू गर्ग, पुष्पा अग्रवाल, अंजू मधू गुप्ता, कोमल, गीता गुप्ता, बीना, गीता अग्रवाल, आशा, अलका, शिखा मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े : खादी को बढ़ावा देने को साड़ी पहनकर रैम्प पर उतरी महिलाएं