NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने दाखिल किया नामांकन, प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता रहे मौजूद
चार सेट में दाखिल किया नामांकन, पहले सेट में प्रधानमंत्री मोदी प्रस्तावक और राजनाथ सिंह अनुमोदक बने
क्राइम रिव्यू
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत एनडीए के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।
महात्मा गांधी, अंबेडकर व बिरसा मुंडा को दी पुष्पांजलि
नामांकन दाखिल करने से पहले एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर और बिरसा मुंड की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
चार सेट में दाखिल किया नामांकन
द्रौपदी मुर्मू ने 4 सेट में नामांकन दाखिल किया। पहले सेट में प्रधानमंत्री मोदी प्रस्तावक और राजनाथ सिंह अनुमोदक बने। दूसरे सेट में जेपी नड्डा प्रस्तावक हैं और राजग दलों के मुख्यमंत्री अनुमोदक हैं। तीसरे सेट में हिमाचल और हरियाणा के विधायक प्रस्तावक और अनुमोदक हैं। जबकि चौथे सेट में गुजरात के विधायक प्रस्तावक और अनुमोदक हैं।