ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी से मुलाकात की खबरों का किया खंडन, गठबंधन के संबंध में नहीं हुई कोई बात
क्राइम रिव्यू: पूर्वांचल की राजनीति में किसी भी पार्टी को हराने और जीताने में बड़ी भूमिका निभाने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इन दिनों काफी सुखिर्यो में हैं। दरअसल, गुरुवार रात को सीएम योगी वाराणसी के ही सर्किट हाउस में स्टे किए थे। उसी दिन राजभर भी वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे थे। उसके बाद खबर आने लगी की सीएम योगी और ओमप्रकाश राजभर की बंद कमरे में गठबंधन को लेकर बात हुई। राजभर ने मुलाकात की खबरों का खंडन किया है। राजभर ने कहा कि कल जब मैं वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचा तो देखा यहां सिक्योरिटी बहुत टाइट थी। पूछने पर पता चला कि मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं। बस इतनी बात है। ना हमारी मुलाकात हुई और ना ही कोई बात। उन्होंने कहा कि मुलाकात की बात तिल का ताड़ बनाने जैसी है।
और भी पढ़ें: ‘लव जिहाद’ के बढ़ते मामलों पर सीएम योगी सख्त, 185 मामलों में पीड़ित ने धर्म परिवर्तन की कबूली बात
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ा था। चुनाव के बाद गठबंध टूट गया। अब संभावना जताई जा रही है कि राजभर 2024 चुनाव से पहले किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते है। हालांकि अभी तक उन्होंने साफ नहीं किया है कि वो किस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम योगी को अपने बेटे अरुण राजभर की शादी में बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंच सके। उनके प्रतिनिधि के रूप में सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ओपी राजभर के घर गए और मुख्यमंत्री का बधाई संदेश दिया। फिलहाल गठबंधन को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।