एक बार फिर पंजाब में गैस लीक की घटना आई सामने, स्कूल में स्कूल में पढ़ रहे कई बच्चे और शिक्षक हुए प्रभावित
क्राइम रिव्यू: पंजाब के लुधियाना में 30 अप्रैल को हुई गैस रिसाव की घटना को अभी कुछ दिन ही बीते हैं कि पंजाब से एक दूसरी गैस लीक की घटना सामने आ गई है. नंगल के सैंट सोल्जर स्कूल में गैस रिसाव के कारण कई छात्र और शिक्षक प्रभावित हो गए हैं, जिन्हें उल्टी और सांस लेने की तकलीफ के चलते सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि स्कूल के पास ही दो बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं. इनमें से किसी एक उद्योग से गैस लीक होने की आशंका है. जांच के बाद असल बात सामने आएगी. वहीं मौके पर पहुंची डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव ने बताया कि ‘बच्चों के माता-पिता से भी बात की है. हमने बच्चों से और डॉक्टरों से बात की है. हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है. जिसकी गलती पाई जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम स्थिति का बारिकी से जायजा ले रहे हैं.’
और भी पढ़ें: शाहजहांपुर में अंतिम चरण की वोटिंग जारी, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डाला पहला वोट