लखनऊ : दोस्त की हत्या के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार
वर्ष 2021 में हत्या कर हड़पे थे 40 लाख, मृतक की पत्नी ने अपहरण का मुकदमा कराया था दर्ज
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गुड़ंबा पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर अब्दुल तौसीफ खान का अपहरण कर हत्या करने वाले अनवर खान को गिरफ्तार कर लिया है। दो साल से फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम था। अनवर ने प्रॉपर्टी डीलर व साझेदार अब्दुल तौसीफ के 40 लाख रुपये हड़पे थे। देनदारी से बचने के लिए अनवर ने हत्या करने के बाद शव को गोसाईंगंज में फेंका था।
इंस्पेक्टर गुड़ंबा नीतिश श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को जानकी वाटिका चौराहे के पास से हसनगंज खदरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर अनवर खान उर्फ टीएम खान को पकड़ा गया। जिसके खिलाफ 11 मार्च 2021 को अब्दुल तौसीफ खान की पत्नी ने गुड़ंबा कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। तौसीफ ने अनवर को 40 लाख रुपये जमीन खरीद कर प्लाटिंग करने के लिए दिए थे। आरोपी ने जमीन नहीं खरीदी। यह बात पता चलने पर तौसीफ ने रुपये लौटाने के लिए कहा था। सात मार्च 2021 को दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। इंस्पेक्टर के मुताबिक अनवर ने रुपये लौटाने के बहाने से नौ मार्च 2021 को तौसीफ को फोन कर मिलने के लिए गुड़ंबा बुलाया था। तौसीफ का अपहरण कर आरोपी उसे गोसाईंगंज ले गया था। जहां सिर पर चोट पहुंचा कर हत्या को अंजाम दिया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक 18 मार्च 2021 को शव मिलने के बाद से ही अनवर उर्फ टीएम खान घर छोड़ कर फरार था। गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास करते हुए आरोपी के घर की महाराजगंज कोल्हुई स्थित पैतृक आवास की कुर्की की गई। फिर भी अनवर सामने नहीं आया। करीब दो साल से फरार चल रहे अनवर के बारे में सर्विलांस के जरिए जानकारी मिली। जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है