डोवर बोस्टन स्कूल के प्री प्राइमरी सेक्शन में मनाया गया रेड दिवस
शिक्षका दीप्ति सरकार, विनीता यादव, दीपिका यादव ने बच्चों को रेड कलर के बारे में जानकारी दी
क्राइम रिवय
लखनऊ। आधार खेड़ा स्थित डोवर बोस्टन स्कूल में आज प्री प्राइमरी सेक्शन में रेड दिवस मनाया गया। जिसमें सभी बच्चे आज रेड पोशाक में स्कूल आए थे। प्री प्राइमरी की कक्षा शिक्षक दीप्ति सरकार, विनीता यादव, दीपिका यादव ने बच्चों को रेड कलर के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों ने रेड बैलून पॉप और रेड बैलून ब्लू की एक्टिविटी भी की। सभी बच्चों के टिफिन में आज रेड कलर का भोजन भी अभिभावकों द्वारा दिया गया था। सभी बच्चों ने आज खूब हर्षोल्लास के साथ इस दिवस को मनाया और खूब सारी हिंदी इंग्लिश राइम्ज़ सीखें।