एलडीए ; बसंतकुंज योजना के असफल आवेदकों को रिफंड की गयी पंजीकरण की धनराशि
272 भूखण्डों के सापेक्ष डाली गयी लाॅटरी में असफल रहने वाले 3742 आवेदकों को पंजीकरण की धनराशि रिफंड
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा बसंतकुंज योजना में निकाले गये 272 भूखण्डों के सापेक्ष डाली गयी लाॅटरी में असफल रहने वाले 3742 आवेदकों को पंजीकरण की धनराशि रिफंड कर दी गयी है।
प्राधिकरण के सहायक लेखाधिकारी विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना के सेक्टर-ए में विभिन्न श्रेणी के रिक्त भूखण्डों के लिए दिनांक-06.10.2022 से 05.11.2022 तक आॅनलाइन पंजीकरण खोला गया था, जिसकी लाॅटरी दिनांक-14.03.2023 को डाली गयी थी। लाॅटरी में असफल रहे 3742 आवेदकों को पंजीकरण धनराशि बैंक के माध्यम से आॅनलाइन रिफंड किये जाने के लिए सम्पत्ति अनुभाग द्वारा फाइल प्रेषित की गयी थी। उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा रिफंड की स्वीकृति दिये जाने पर समस्त आवेदकों को बैंक के माध्यम से आॅनलाइन रिफंड कर दिया गया है।
इसके अंतर्गत 200 वर्गमीटर भूखण्ड श्रेणी के 662 असफल आवेदकों को 29,10,56,500 रूपये, 112.50 वर्गमीटर भूखण्ड श्रेणी के 2038 असफल आवेदकों को 50,49,85,323 रूपये एवं 72 वर्गमीटर भूखण्ड श्रेणी के 1042 असफल आवेदकों को 16,94,62,260 रूपये की धनराशि रिफंड की गयी है।