दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया
छात्रों ने मूक अभिनय द्वारा ’जल संरक्षण’ के दिया संदेश
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी बड़े ही हर्षोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या नीरु भाष्कर के कर कमलों द्वारा झंडा फहराया गया। इसके बाद भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। छात्रों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण, नृत्य, देशभक्ति संगीत द्वारा छात्रों ने उपस्थित जनों को देशभक्ति से सराबोर किया। प्रश्नोत्तरी माला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने मूक अभिनय के द्वारा ’जल संरक्षण’ के प्रति लोगों को जागरूक किया। समारोह के अंत में प्रधानाचार्या नीरु भाष्कर ने उपस्थित शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्रों को संबोधित करते हुए उनके अंर्तमन में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। समारोह का समापन शिक्षक एवं छात्रों के बीच पतंगबाजी के साथ हुआ।