नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी
एनसीसी की छात्राओं ने नृत्य से दिखाई देशभक्ति
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में 74वें गणतंत्रण दिवस व बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अनुराधा तिवारी द्वारा ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी दी गई। एनसीसी की छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। राष्ट्रगान, झंडा गीत के साथ राष्ट्र गीत हुआ। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। एनसीसी की छात्राओं द्वारा देशभक्ति नृत्य से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। रितु चौहान, पिंकी, साक्षी शुक्ला, अनुष्का, शगुन, आंचल, अंगिका सिंह, शताकक्षी यादव, उन्नति ने राष्ट्र भक्ति गीत, भाषण एवम अन्य रंगारंग कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, अन्य महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।