लखनऊ में रिटायर्ड जज की बेटी की 10वें फ्लोर से गिरकर मौत, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

क्राइम रिव्यू:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  एक हाउसिंग सोसायटी की 10वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एक महिला की मौत हो गई. मामले में उनके पिता सेवानिवृत्त जज एसपी तिवारी ने आरोप लगाया है कि दामाद रवींद्र कुमार द्विवेदी ने पहले बेटी को बेरहमी से पीटा। अधमरा होने पर 10वीं मंजिल की बालकनी से फेंककर प्रीति की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृन्दावन योजना में अरावली एन्क्लेव सोसायटी में बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे 42 वर्षीय प्रीति की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। महिला के दो बच्चे हैं। मृतक के पिता शारदा प्रसाद तिवारी एक रिटायर्ड एडिशनल जिला जज हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके दामाद ने ही बेटी की हत्या की है. उसने ही 10वीं मंजिल से गिराकर मार डाला. उन्होंने ये भी दावा किया कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से ही पैसों के लिए परेशान कर रहा था.

लखनऊ कि स्थानीय एसजीपीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!