साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह को दी चुनौती, कहा सच्चे हैं तो कराएं नार्को टेस्ट

क्राइम रिव्यू:ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को चुनौती देते हुए बुधवार को कहा कि अगर वह अपनी बेगुनाही को लेकर इतने आश्वस्त हैं तो उन्हें नार्को टेस्ट करवा लेना चाहिये। सात महिला पहलवानों ने जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को दिए बयान में बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

बृजभूषण शरण को नार्को टेस्ट कराने की चुनौती देती हूं : साक्षी

साक्षी ने कहा, मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को नार्को टेस्ट देने की चुनौती देती हूं। हम भी टेस्ट देने के लिए तैयार हैं। सच को  सामने आने दो, सबको पता चल जाये कौन आरोपी है और कौन नहीं। अगर बृजभूषण कुश्ती की किसी भी प्रतियोगिता को आयोजित करने में किसी तरह की भूमिका निभाते हैं तो वे इसका विरोध करेंगे। पहलवानों ने इससे पहले मंगलवार को कहा था कि कोई कुश्ती प्रतियोगिता या शिविर बृजभूषण के राज्य उत्तर प्रदेश में होना उनको मंजूर नहीं है।

टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने कहा, हम चाहते हैं कि सभी आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की समिति द्वारा आयोजित किए जाएं। अगर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष किसी भी तरह से शामिल होते हैं तो हम इसका विरोध करेंगे। पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ जांच की धीमी गति’ का विरोध करने के लिए गुरुवार को अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांधने का भी फैसला किया। प्रदर्शनकारी पहलवान एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने के आरोप में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

और भी पढ़ें: सपा ने बीजेपी सांसद पर लगाया गंभीर आरोप, बीजेपी नेता बूथ पर कार्यकर्ताओं की कर रहे पिटाई

 पहलवानों तक नहीं पहुंचा रतन टाटा द्वारा दिया गया दान 

तीन बार की राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने देश के नामचीन उद्यमी रतन टाटा का ध्यान डब्ल्यूएफआई की ओर आकर्षित करते हुए दावा किया कि उनके द्वारा महासंघ को दिया गया दान एथलीटों तक नहीं पहुंच रहा है। विनेश ने कहा, मैं रतन टाटा से अनुरोध करती हूं कि उन्होंने देश में कुश्ती को आगे बढ़ाने के लिये, बुनियादी ढांचे के विकास के लिये और एथलीटों की मदद के लिये पैसा महासंघ को दिया है, उन्हें देखना चाहिये कि वह धन एथलीटों तक पहुंचा या नहीं। उन्हें देखना चाहिये कि वह धन सही जगह खर्च हुआ है या नहीं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!