पहले राष्ट्र बाद में कास्ट के संदेश के साथ निकाली गई सनातन संकल्प यात्रा, सैकड़ो सनातनी यात्रा में हुए शामिल
बाल महिला संगठन के बैनर तले फैजुल्लागंज में निकली यात्रा को वरिष्ठ समाजसेविका बिंदु बोरा ने यात्रा को किया रवाना
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर फैजुल्लागंज में जन-जन को एकजुट करने के उद्देश्य से बाल महिला सेवा संगठन के तत्वाधान में गुरुवार को सनातन संकल्प यात्रा निकाली गई। पहले राष्ट्र बाद में कास्ट के संदेश के साथ जुड़वा मंदिर से शुरू हुई यात्रा में हजारों की संख्या में सनातनी शामिल हुए। ‘जिनकी यह भारत माता है उन सबका आपस में भाई भाई का नाता है’ के उद्घोष के साथ वरिष्ठ समाजसेवी व लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ नीरज बोरा की पत्नी बिंदु बोरा ने यात्रा को रवाना किया। घैला रोड गौरभीठ रोड से होते हुए सनातन संकल्प यात्रा परागी मंदिर पर संपन्न हुई।
सनातन संकल्प यात्रा में बाल महिला सेवा संगठन की अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी, केशव नगर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति व पुस्तकालय के अध्यक्ष सीएल शर्मा, बीबी सिंह अनूप शुक्ला , एडवोकेट डीपी सिंह, राकेश पांडेय ,पंकज बाजपेई, हेमलता सिंह,अखिलेश अवस्थी , गोरखनाथ शुक्ल, सुरेंद्र सिंह रमेश चंद अवस्थी, अंजनी कुमार शर्मा पुष्पेंद्र शुक्ल, सतीश कुमार शर्मा, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।