टेढ़ी नदी में भीषण गर्मी के बीच नहाने गये दो किशोरों की डूबकर मृत्यु, परिवार में मचा कोहराम
क्राइम रिव्यू: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब देहात कोतवाली इलाके में बह रही टेढ़ी नदी में भीषण गर्मी के बीच नहाने गये दो किशोरों की डूबकर मृत्यु हो गयी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार भदुआ तरहर गांव के रहने वाला अमित (18) अपने साथी अभय (17) संग टेढ़ी नदी में नहा रहा था। कि अचानक पैर फिसल जाने के कारण दोनों गहरे पानी में डूबने लगे। तभी शोर शराबा सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए। सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी में रस्सी बांधकर नदी में उतरकर पुलिस ने दोनों किशोर की तलाश कर उन्हें बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से गांव व परिवार में मातम का माहौल है।
और भी पढ़ें: दूल्हा करता रहा दुल्हन का इंतजार, जयमाला के कार्यक्रम के बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार