गंगा में नहाने गए 6 किशोरों के डूबने की खबर आई सामने, एसीपी शिवा ने बताया दो बच्चों की हालत गंभीर
क्राइम रिव्यू: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा में नहाने गए 6 किशोरों के डूबने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चकेरी के शफीपुर इलाके के रहने वाले 6 किशोर जाजमऊ के बुढ़िया धाट गंगा नहाने गये थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी बच्चे किनारे नहा रहे थे। कुछ देर के बाद बच्चे बीच गंगा में नहाने चले गये। अचानक पानी का बहाव तेज होने के कारण बच्चे डूबने लगे। वहीं शोर शराबा सुनकर इलाके के रहने वाले मेरादुल, आजाद, लावा, रहीश ने अपनी जान को जोखिम में डालकर 6 बच्चों को बाहर निकाला।
और भी पढ़ें: गर्मियों में ठंडा दूध पीना हेल्थ के लिए होता है काफी अच्छा, यूं करें इस्तेमाल
वहीं लक्ष्य (15) और शिवा (13) की हालत गंभीर देख पुलिस ने काशीराम अस्पताल भेजा। वहीं निखिल (14), विवेक (16), रितिक (14) और आर्यन (15) का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। चारों की हालत में सुधार होने के बाद बच्चों को परिजनों को सौपा गया। कैंट एसीपी शिवा ने बताया दो बच्चों की हालत गंभीर है उनका उपचार करवाया जा रहा है।