लखनऊ में बढ़ने लगा कोरोना, एक्टिव केस की संख्या हुई 120
अलीगंज, इंदिरानगर समेत जनपद में अलग-अलग इलाकों से कोरोना के 35 नए मरीज मिले
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ शहर में कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी से सर्तकता बरतने की अपील की है। गुरुवार को अलग-अलग इलाकों से कोरोना के 35 नए मरीज मिले हैं। जबकि एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है।जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 120 हो गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया अलीगंज व इंदिरानगर में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां पर 6 -6 कोविड पॉजिटिव आये हैं। वहीं आलमबाग-4, सरोजनीनगर-5, सिल्वर जुबली-5, चिनहट-2, रेडक्रास-2, टूडियागंज-2, ऐशबाग-1, एनके रोड-1, मलिहाबाद-1 कोविड धनात्मक रोगी पाए गए तथा आज एक व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 120 हो गई है। रोगियों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है। सभी मरीजों को दवा किट भेज दी गई है। सभी मरीज कोविड कमांड सेंटर से संपर्क में रखे गए हैं। किसी भी मरीज में परेशानी बढ़ने पर उसे अस्पताल में शिफ्ट कराया जाएगा। सीएमओ ने बताया लोग मास्क जरूर लगाए और भीड़ भाड़ वाले स्थान में जाने से बचे। सामाजिक दूरी का पालन जरूर करे।