यूपी में आसमान छू रहे इन सब्जियों के दाम, सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान
क्राइम रिव्यू: बारिश शुरू होते ही देश के अलग-अलग हिस्सों में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर टमाटर से लेकर तमाम सब्जियों की कीमत 100 रुपए किलो को भी पार कर चुकी है. बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी के खाने का बजट और स्वाद, दोनों ही बिगड़ता नजर आ रहा है. मंहगाई को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है.
कानपुर में टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान है. यहां एक व्यक्ति ने सब्जी की बढ़ती कीमतों पर कहा, “सब्जी अब सोने की कीमत में आ रही है. बारिश होने के बाद टमाटर अब 150-160 रुपए किलो बिक रहा है. धनिया 200 रुपए किलो, अदरक 200-260 रुपए किलो बिक रहा है. लोगों की आमदनी कम हो रही है और महंगाई बढ़ रही है, ये सोचने का विषय है.” उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, झारखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों में टमाटर सहित कई सब्जियों के दाम 100 रुपए प्रति किलो के पार जा चुके हैं. दिल्ली में एक विक्रेता ने बताया, “इस समय में माल महंगा हो जाता है, माल सिर्फ दो जगह से आता है- शिमला और बेंगलुरु. यहां पर महंगाई की वजह बारिश है. टमाटर 100-150 रुपए किलो बिक रही है जिससे लोगों को खरीदने में दिक्कत हो रही है.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सब्जियों और कुछ अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार की लूट से महंगाई और बेरोज़गारी दोनों लगातार बढ़ रही है, पर बीजेपी सत्ता के लालच में लीन है. सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. देश में कुल बेरोज़गारी दर 8.45 प्रतिशत हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर 8.73 प्रतिशत है.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया , ‘ इस बार ऐसा नहीं होगा, जनता जागरूक हो चुकी है और आपके ये खोखले नारों का जवाब बीजेपी के खिलाफ वोट देकर करेगी. माफ तो क्या… जनता बीजेपी को सत्ता से साफ कर देगी.’