फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 3 लोगों की मौत

क्राइम रिव्यू:- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में देर रात बारातियों से भरी बस दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई और करीब सात लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, बारातियों से भरी टूरिस्ट बस ट्रेलर से जा टकराई और यह भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि बरातियों से भरी बस प्रयागराज के मुडेरा से नोएडा जा रही थी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सभी घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर किया गया है।

यह हादसा कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाइवे-2 पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, जनपद प्रयागराज थाना धूमनगंज के विशुनपुर कालोनी निवासी नरेंद्र के पुत्र मंजीत की बारात लेकर बस जनपद गाजियाबाद के सेक्टर 25 नोएडा जा रही थी। बुधवार की भोर बस कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार के समीप हाईवे किनारे खड़े ट्राले में पीछे से घुस गई। बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दर्जन भर लोग घायल हो गए.

वहीं, हादसे में मरने वालों में प्रयागराज के मुंडेरा निवासी 40 वर्षीय सरोज सिंह, शशिकांत के 8 वर्षीय पुत्र आदित्य उर्फ टीटू, आमोद के 12 वर्षीय पुत्री कुमकुम शामिल है। वहीं, बिहार जनपद रोहताश थाना गोड़री के जयश्री निवासी रोमन, विजय कुमार, सुजाता कुमारी, बिहार औरंगाबाद की किरन देवी, प्रयागराज के मुंडेरा निवासी पवन मिश्रा, अनूप गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!