अयोध्या और बहराइच हाईवे पर दो निजी बसें दुर्घटनाग्रस्त, चालक परिचालक सहित 44 यात्री घायल
क्राइम रिव्यू: अयोध्या और बहराइच हाईवे पर दो निजी बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। एक बस नैमिष से अयोध्या जा रही थी, जिसमें मध्य प्रदेश के 44 श्रृद्धालु घायल हो गए, जबकि बहराइच हाईवे पर डबल डेकर बस पलटने से पांच लोग घायल हो गए। दोनों बसों में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। सफदरगंज थाना के हाईवे स्थित उधौली ओवरब्रिज पर सोमवार भोर करीब तीन बजे नैमिषारण्य से श्रृद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही एक डबलडेकर बस ने तेज रफ्तार में कई वाहनों को टक्कर मारी। इसी दौरान पीछे आ रहा ट्रक भी बस में टकरा गया।
हादसे के समय सभी यात्री सो रहे थे, दुर्घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। बस परिचालक लाल जी गुप्ता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एनएचएआइ की एंबुलेंस से सीएचसी रामसनेहीघाट भेजा।
दरअसल इस हादसे के कुछ देर पहले उसी जगह पर एक और हादसा हुआ था, जिसके कारण वहां जाम की स्थिति थी और कई वाहन खड़े थे। अनियंत्रित तेज रफ्तार बस ने जाम में जाकर वाहनों में टक्कर मार दी। इन हादसों के कारण हाईवे पर करीब दो घंटे जाम की स्थिति रही। नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय ने घायलों का हालचाल जाना व चाय-नाश्ता करवाकर दूसरी बस से सभी यात्रियों को उनके गंतव्य पर भेजा गया है।
चालक परिचालक सहित 44 यात्री घायल
इस हादसे में चालक व खलासी सहित 44 यात्री घायल हो गए। खलासी लाल जी गुप्ता ने बताया कि सभी घायल मध्यप्रदेश के सहडोल जिले के अलग-अलग गावों के हैं। बिंदु पटेल, धनमतिया, सौकी लाल, राम सुफल, ओमकार पांडेय, राम सूरत, गनेरिया पटेल, भीमसेन, राम राघव, शांति बाई, राकेश मिश्रा व अन्य घायलों में शामिल हैं।
और भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक और उसके साथियों की धमकी से परेशान दूल्हे ने, शादी से किया इनकार
दिल्ली से 70 सवारियों को गोंडा लेकर जा रही एक डबल डेकर बस सोमवार सुबह चार बजे मसौली चौराहा पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला। हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हुए, लेकिन कई लोग बिना इलाज कराये ही चले गए। मसौली पुलिस ने गोंडा जिले के परमहंस, जूली व उनके पति अमरकेश, संजय शुक्ला, गायत्री पत्नी राम स्वरूप को सीएचसी बड़ागांव पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।