अतीक की बहन आयशा नूरी और जैनब पर इनाम घोषित कर सकती है यूपी पुलिस

क्राइम रिव्यू: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने अब सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. आयशा नूरी ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या और अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर की जांच करने की मांग की है. माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को इस पर सुनवाई कर सकता है. आयशा नूरी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस और यूपी एसटीएफ तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, जैनब फातिमा और आयशा नूरी को पकड़ नहीं पाई है.

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की पत्नी शाइस्ता पर पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. हालांकि आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर अब तक पुलिस की ओर से कोई इनाम घोषित नहीं किया गया है. इन दोनों के दिल्ली में छुपे होने की खबर है. उनके साथ अशरफ का साला सद्दाम भी है. सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम है माना जा रहा है कि आयशा नूरी और जैनब फातिमा दोनों सद्दाम के साथ ही है. पुलिस अब दबाव बनाने के लिए इन दोनों पर भी इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है.

और भी पढ़ें: एक महिला ने तांत्रिक के घर के सामने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, महिला ने खुद के साथ रेप और बेटी को बंधक बनाने की लिखाई थी FIR

उमेश पाल हत्याकांड में आयशा नूरी जहां फरार है तो वहीं उसका पति डॉ अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड के बाद जेल भेजा गया है. डॉ अखलाख पर आरोप है कि उसने हत्या के बाद शूटरों को पनाह दी और उन्हें पैसे देकर मदद की थी, डॉ अखलाक के घर का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम डॉ अखलाक के घर पहुंचा था और डॉ अखलाक ने उसे 50 हजार रुपये दिए थे, इसके बाद दिल्ली में असद को असलहा और पैसे पहुंचाने का भी आरोप है. आयशा नूरी ने अब अतीक-अशरफ की हत्या और असद के एनकाउंटर की जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, मंगलवार को इस पर सुनवाई हो सकती हैं. इसके बाद अब अतीक के करीबियों की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिक गई हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!