घर के बालक बालिकाओं को अपनी संस्कृति से परिचित कराएं : उषा सिंहा
ज्योति कलश संस्कृति संस्थान लखनऊ की ओर से आयोजित संस्कार गीतों की कार्यशाला संपन्न
EditorJanuary 22, 2023
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। ज्योति कलश संस्कृति संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में ईश्वर धाम मंदिर, इंदिरा नगर में संस्कार गीतों की प्रस्तुति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अवधी लोक गायिका विमल पंत ने सभी संस्कारों पर स्वरचित रचनाएं प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अशोक बनर्जी ने कहा कि आज के संदर्भ में इस प्रकार के कार्य करने वाली संस्थाएं सत्य ही प्रशंसनीय हैं। इसके लिए ज्योति कलश संस्थान के सभी पदाधिकारियों व प्रशिक्षिका विमल पंत को बधाई देता हूं। संस्था की अध्यक्ष प्रो डॉक्टर उषा सिन्हा ने बताया “आज हमारे समाज में सांस्कृतिक प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति की ओर तेजी से आकर्षित हो रहा है। इस प्रदूषण को रोकने के लिए ऐसी कार्यशाला की आवश्यकता है। जो समाज में अपने पारंपरिक संस्कारों पर कार्य करें तथा अपने घर के बालक बालिकाओं को अपनी संस्कृति से परिचित कराएं।” कार्यक्रम की संयोजिका एवं संस्था की महामंत्री कनक वर्मा ने कहा ऐसी कार्यशाला को आयोजित करके हम अपने समाज में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना चाहते हैं। संस्था की संरक्षक प्रो कमला श्रीवास्तव ने विमल पंत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सभी संस्कारों पर आधारित गीतों की अच्छी रचना की है। इस मौके पर पत्रकार विवेक पाण्डेय व कामरान खान को संस्था द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।