जब विज्ञान नगरी पहुंची छात्रायें विज्ञान के रोचक संसार को देखकर हो गई विस्मृत
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज विकासनगर की छात्राओं का आंचलिक विज्ञान नगरी में शैक्षिक भ्रमण
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज विकास नगर की कक्षा 9 की 104 छात्राएं मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण के लिए आंचलिक विज्ञान नगरी, अलीगंज पहुंची। आंचलिक विज्ञान नगरी के रोचक संसार को देखकर जहां विस्मृत हुई वहीं, हमारे चारों ओर फैली असंख्य वैज्ञानिक क्रियाविधियों को देखकर अपने ज्ञान के भण्डार को भी बढ़ाया।
प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा के नेतृत्व में विज्ञान की शिक्षिकाओं अपर्णा जौहरी, बबिता वर्मा तथा अनु गंगवार और ममता निगम के साथ छात्राएं सुबह 10 बजे आंचलिक विज्ञान नगरी पहुंची। विज्ञान नगरी पहुंची छात्राओं का उत्साह देखने लायक था। छात्राओं ने विज्ञान नगरी का भ्रमण कर विज्ञान के गूढ़ रहस्यों को वहां लगे मॉडल्स से जाना और प्रयोग करके देखा। छात्राओं ने बताया कि कक्षा 9 और 10 में विज्ञान अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाता है। दैनिक जीवन में जो हम वैज्ञानिक उपकरणों का प्रयोग करते हैं उनको विज्ञान नगरी में बहुत ही सरल और सहज रूप में समझाया गया है। छात्राओं ने उत्प्लवन का सिद्धांत, आर्कमिडीज़ का सिद्धांत, उत्तल-अवतल दर्पण (जो गाड़ियों में शीशे लगते हैं) और जीव विज्ञान से सम्बंधित कोशिकाओं, मेंडल के नियम आदि के बारे में जानकारी ली। साथ में मौजूद शिक्षिकाओं ने छात्राओं मार्गदर्शन किया।प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा शिक्षा विभाग की शैक्षिक भ्रमण की योजना वाकई काबिले तारीफ़ है, इससे सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को एक्सपोज़र मिलता है और वे प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का सर्वोच्च प्रदर्शन कर पाते हैं।