नवजात के लिए मां के दूध की क्यों है उपयोगिता, विशेषज्ञों ने माताओं को बताई
वीमेंस आर्मी ट्रस्ट व इंडियन एसोसिएशन फॉर परेन्ट्रल एंड इंट्राल न्यूट्रिशन लखनऊ चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता अभियान
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। वीमेंस आर्मी ट्रस्ट ने इंडियन एसोसिएशन फॉर परेन्ट्रल एंड इंट्राल न्यूट्रिशन लखनऊ चैप्टर के सहयोग से ‘ब्रेस्ट फ़ीडिंग मंथ’ के अंतर्गत रविवार को कुड़िया घाट पर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें माताओं को नवजात के लिए मां के दूध की उपयोगिता, आहार, मासिक धर्म के दौरान सफाई आदि के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम इंडियन एसोसिएशन की सचिव रानू सिंह व कंसलटेंट डायटीशियन सरिता त्रिपाठी ने बताया कि जन्म के आधा घन्टा के अंदर पहला दूध नवजात को अवश्य दें। मां का दूध अमृत है। स्तनपान करने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। वीमेंस आर्मी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी रुचि रस्तोगी ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सम्पूर्ण आहार है। उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान अपनी साफ़ सफ़ाई, सैनिटरी नैपकिन्स के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं का वजन व बीपी चेकअप किया गया। जिनमें कई गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी शामिल रही। महिलाओं को आयरन, कैल्शियम की गोलियां, फल व पर्सनल हाइजीन से संबंधित जानकारी के साथ सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में राधा रस्तोगी, अलका रस्तोगी व उषा किरण आदि उपस्थित रही।