आखिरी बड़े मगंल पर भंडारो की रही धूम,मंदिरो में बीर बंजरगी के दर्शनो को उमड़े भक्त
लखनऊ। मोहनलालगंज व निगोहा क्षेत्र के कस्बो व गांवो मे ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मगंल पर सुंदरकांड पाठ के साथ ही भंडारो का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।मोहनलालगंज कस्बे के बाला जी महाराज मंदिर व संकट मोचन मंदिर पर बीर बजरंगी के दर्शनो को भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी।वही बाला जी महाराज के मंदिर प्रागंण में सुदंरकांड पाठ के साथ जीतेन्द्र पांडे,संजीव दीक्षित व मौरावा मार्ग पर एच के इन्फ्रा विजन लिमिटेड के एमडी प्रमोद उपाध्याय ने सोशल डिस्टेसिगं का पालन करते हुर्ये भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया।वही हुलासखेड़ा के पद्मिनखेड़ा गांव में देव गंगा कन्ट्रक्शन लि०के एमडी हंसराज रावत ने सोशल डिस्टेसिगं का ख्याल रखते हुये पूड़ी,सब्जी,बूंदी के पैकेट बनवाकर ग्रामीणो को वितरित करने के साथ चुरुवा के प्राचीन हनुमान मंदिर पर भी भोग लगाकर प्रसाद के पैकेटो का वितरण किया गया,वही फत्तेखेड़ा में बने हनुमान मंदिर पर सुदंरकांड पाठ के साथ ही समाजसेवी राम कुमार मिश्रा व विनीत मिश्रा ने भंडारे में छोला-चावल,पूड़ी,सब्जी,बूंदी का वितरण किया,जिसमें इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा,एसएसआई रमेश चन्द्र,एस आई गोविंद नारायण पांडे,वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी,प्रधान फुल्लर द्विवेदी सहित क्षेत्र के सभ्रान्त लोगो व ग्रामीणो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।वही निगोहा के पुरहिया गांव में समाजसेवी अरविंद दीक्षित द्वारा आयोजित भंडारे में वरिष्ठ समाजसेवी अनिल त्रिपाठी,प्रधान ललित शुक्ला,आशीष त्रिवेदी,विकास दीक्षित सहित ग्रामीणो ने प्रसाद ग्रहण किया।