इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ ने विश्व स्तनपान दिवस के तहत वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल में एक टॉक शो का किया आयोजन
स्तनपान कराना नवजात शिशुओं के लिए बहुत ही जरूरी है : डॉ वानिया श्रीवास्तव
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ ने विश्व स्तनपान दिवस के तहत वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल में एक टॉक शो का आयोजन किया। जिसमें मशहूर गायनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर वानिया श्रीवास्तव ने उपस्थित महिलाओं को स्तनपान का महत्व के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि स्तनपान कराना नवजात शिशुओं के लिए बहुत ही जरूरी है। जिससे बच्चे में आयरन, विटामिन व कैल्शियम की कमी नहीं होती है। इससे उन्हें बहुत से रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है। साथ ही मां को भी जरूरी शारीरिक मजबूती मिलती है। वहां उपस्थित नवजात बच्चों की माताओं को फल, बिस्किट, हॉर्लिक्स व जरूरी दवाओं का वितरण किया गया। इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा स्मृता अग्रवाल, मधु भार्गव व जागृति जालान समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।