उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को योगा शिविर के दूसरे दिन के अवसर पर उत्तराखण्ड महापरिषद के पदाधिकारी, महिलाए एवं बच्चे उपस्थित रहें। उत्तराखण्ड महापरिषद के महासचिव भरत सिंह बिष्ट ने बताया कि योगा शिविर के अवसर पर सभी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ योगाभ्यास किया। उन्होने कहा कि योगासन करने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिंक दोनों रूप से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है। योगा से न केवल मांसपेशियों सुदृढ होती है बल्कि शरीर में प्राणाशक्ति बढती है और आंतरिक अंगों में दृढता आती है साथ ही नाडी तंत्र को संतुलित बनाती है योग मानसिक तनाव से मुक्ति और मानसिक एकाग्रता प्रदान करता है।
बता दें कि इस शिविर की शुरुआत 19 जून को हुई थी। आयोजन पं० गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन, गोमती तट लखनऊ में प्रातः 06 से 07 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें योग प्रशिक्षक बृज मोहन सिंह नेगी द्वारा इन तीन दिनों में उच्च कोटी का योगा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह शिविर 21 जून तक चलेगा।
योग गुरू बृज मोहन सिंह नेगी ने विभिन्न प्रकार के योग कराये। इस अवसर पर मंगल सिंह रावत, भरत सिंह बिष्ट, राजेश बिष्ट, कोमल बिष्ट, महेश रौतेला, शेर सिंह भाकुनी, महेन्द्र, पूरन, के०एस०चुफाल, खुशहाल सिंह बिष्ट, आनन्द नेगी व भुवन सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।