एसीपी ने पुलिसकमिर्यो को बांटे च्यवनप्राश व काढे के पैकेट

 

लखनऊ।तेजी से बढते कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिये शनिवार को‌ मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप कुमार सिहं ने नगराम थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक मो०अशरफ की मौजूदगी में सब इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिसकर्मियो को इम्यूनिटी पावर बढाने के लिये च्यवनप्राश,शहद, काढे के पैकेट बचाने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव को मास्क,सेनेटाइजर,साबुन का वितरण किया।एसीपी दिलीप कुमार सिहं ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन कराते हुये सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव को अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखना है,इस लिए क्षेत्र में जाने के दौरान दो गज दूरी मास्क है जरूरी का पालन हम सब को भी करना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!