कलाकार एसोसिएशन तंगी की हालात से गुजर रहे कलाकारों को दे रहा है राशन किट
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण कलाकारों में पैदा हुई तंग आर्थिक स्थिति में उनकी की मदद के लिए कलाकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश ने हाथ बढ़ाया है। एसोसिएशन कलाकारों की तंगी की हालत में उनके घरों में अनाज , तेल व अन्य जरूरी चीजे पहुंचा रहा है।
कलाकारों के घर में पैदा हो गई है आर्थिक तंगी
एसोसिएशन के अध्यक्ष संगम बहुगुणा ने बताया कि कोरोना के कारण सांस्कृतिक गतिविधियां ठप्प सी पड़ गई है। जिस कारण से उनके घरों में आर्थिक तंगी की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में कलाकारों के परिवारों में तक खाने- पीने के लाले पड़ गये हैं।
एक माह का राशन है किट में
श्री संगम ने बताया कि इस स्थिति से निपटने के लिए एसोसिएशन ऐसे कलाकारों के परिवारों में एक माह के लिए आटा, चावल, दाल, तेल, मसाला, चाय सहित दूसरी जरूरी चीजों की एक पूरी किट उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने ने बताया कि हालात न सुधरे तो अगले महीने भी ऐसी किट दी जायेगी।
इसके लिए मांग रहे हैं डोनेशन
कलाकार एसोसिएशन के अध्यक्ष संगम बहुगुणा ने बताया कि हम लोगो ने एसोसिएशन में कल्याण कोष बनाया हुआ है, उससे मदद कर रहे हैं, इसके अलावा बाहर के लोगों से डोनेशन भी ले रहा हूं। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी हुए लाॅक डाउन में एसोसिएशन ने कलाकारों की आर्थिक सहायता की थी।