केवाईसी अपडेट कराने का झांसा देकर ₹ 2.12 लाख की ठगी
लखनऊ। जालसाजों ने केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर बीएसएनएल के रिटायर्ड एसडीई के खाते से 2.12 लाख रुपये निकाल लिया। पीड़ित ने गुडम्बा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
सीमांत नगर, के बी मार्ग, कल्याणपुर निवासी अरुण कुमार बीएसएनएल से एसडीई के पद से रिटायर्ड है। अरुण शर्मा के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक हजरतगंज में उनका बचत खाता है। अरुण कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल शाम करीब 5:44 बजे 8513977859 से उनके पास एक फोन आया। फोन कर्ता ने अपने को आलोक शर्मा आईसीआईसीआई बैंक हजरतगंज का कर्मचारी बताया। आरोपित ने कहा कि कोविड-19 के कारण केवाईसी आज समाप्त हो रहा है, अभी केवाईसी अपडेट न कराने पर आपका खाता होल्ड कर दिया जाएगा। आरोपित ने झांसा देते हुए पीड़ित से उनका पैन नंबर, पता, नामांकित विवरण, ग्राहक आईडी, एटीएम कार्ड नम्बर के साथ कई चरणों मे ओटीपी हासिल कर ली। कुछ देर बाद पीड़ित के नम्बर पर दो लाख बारह हजार रुपये निकलने का मैसेज आया तब पीड़ित को ठगी का पता चला। इंस्पेक्टर गुड़म्बा फरीद अहमद ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।