कैरियर कान्वेंट गर्ल्स डिग्री कालेज में ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के अंतर्गत ‘एक दिवसीय कार्यशाला’ का आयोजन
‘‘क्या विकासशील देशों में महिला सशक्तिकरण एक अपवाद है? पर वक्ताओं ने रखे अपने विचार
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के तीसरे चरण में कैरियर कान्वेंट गर्ल्स डिग्री कालेज में महिला सशक्तिकरण को लेकर गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन मिशन शक्ति अभियान कमेटी एवं वूमेन सेल की अध्यक्षा डाॅ. फरज़ाना शराफत (प्रवक्ता राजनीति शास्त्र) द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘‘क्या विकासशील देशों में महिला सशक्तिकरण एक अपवाद है?’’ पर आधारित था। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कमेटी के सदस्यों डाॅ श्वेता मिश्रा (प्रवक्ता मनोविज्ञान) एवं डाॅ. फरज़ाना शराफत ने महाविद्यालय की छात्राओं के बीच महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित मुख्य विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता रखी। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही छात्राओं ने भाषण एवं कविता पाठ के माध्यम् से अपने विचारों को व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. दीपक कुमार श्रीवास्तव एवं डाॅ. फरजाना ने महिला सशक्तिकरण को विकासशील देशों में कैसे सशक्त किया जाय इस पर अपने विचार रखे। साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे कार्यक्रम’बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ और ‘उज्जवला योजना’ को वीडियो के माध्यम से सबको इस योजना से संबंधित जानकारी भी दी। कार्यक्रम में वुमेन सेल के अन्य सदस्यों डाॅ.वन्दना सिंह(प्रवक्ता रसायन विज्ञान), सुश्री साक्षी अग्रवाल (प्रवक्ता वाणिज्य विभाग) एवं श्रीमती शबाना खान (प्रवक्ता समाजशास्त्र) का कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम समापन डाॅ श्वेता मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करके किया गया।