कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों को मिले बाल सेवा योजना का लाभ
बेसहारा हुये बुजुर्गों के स्वास्थ्य और उनकी
देखरेख की भी हो व्यवस्था-पंकज तिवारी
लखनऊ। कोरोना के चलते अनाथ हुये बच्चों की देखरेख के लिये उत्तर प्रदेष सरकार के उठाये गये कदमों की सराहना करते हुये जनविकास महासभा, उत्तर प्रदेष ने मांग की है कि सिर्फ कोरोना से ही नहीं बल्कि कोरोनाकाल के दौरान हुये सभी अनाथ बच्चों को बाल सेवा योजना का लाभ देने के साथ बेसहारा हुये सभी बुजुर्गों के स्वास्थ्य एवं उनकी देखरेख की व्यवस्था की जाये। आज यहां महासभा के प्रदेष अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि इस संदर्भ में प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र भी भेजा रहा है। उन्होंने बताया की कोरोना विभीषका के दौरान कई लोग कोरोना से संक्रमित हो कर काल के गाल में समा गये इसके अलावा कई ऐसे लोगों ने भी जान गवाई जिनके अंदर करोना संक्रमण के पूर्ण लक्षण थे परंतु उनकी जाँच नहीं हो पाई इसके अतिरिक्त कई ऐसे लोगों ने भी जान गवाई जिन्हें अन्य बीमारियां होने पर भी कोरोना काल के चलते स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध नहीं हो पाई और उनकी जान चली गई।