कोविड फ्रंटलाइन वारियर क्रैश कोर्स में ट्रेनिंग ले रहे ट्रेनीज के लिए गेस्ट लेक्चर का आयोजन
सौभाग्य फाउंडेशन, त्रिवेणी नगर परिसर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत हुआ आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। सौभाग्य फाउंडेशन, त्रिवेणी नगर परिसर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत कोविद फ्रंटलाइन वारियर क्रैश कोर्स में ट्रेनिंग ले रहे ट्रेनीज के लिए गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। गेस्ट लेक्चर में एडवांस केअर सपोर्ट एवं सैंपल कलेक्शन सपोर्ट के ट्रेनीज ने भाग लिया। सौभाग्य फाउंडेशन की सचिव पूजा मेहरोत्रा जी ने प्रेस वार्ता में बताया कि, नेशनल स्किल डेवलोपमेन्ट कॉर्पोरेशन के मागदर्शन से सौभाग्य सौभाग्य फाउंडेशन, त्रिवेणी नगर, लखनऊ में 5 बैचेस को सफलतापूर्वक शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री जी के दिशा निर्देशों द्वारा संचालित इस स्कीम युवाओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, प्रधानमंत्री जी संकलप हारेगा कोरोना, जीतेगा इंडिया को लक्ष्य को आधार मानते हुए, अपने नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्रालय दिशा निर्देश दिए है कि आने वाली कोरोना की तीसरी वेव के लिए हमें फ्रंटलाइन वर्कर की आवश्यकता अनुसार हमारे पास पर्याप्त श्रमशक्ति हो।
डॉ सीमा यादव जी, (एम. डी.), द्वारा ट्रेनीज का मार्ग दर्शन किया, डॉ यादव जी ने बताया कि कोविद की पहली वेव एवं दूसरी वेव में किस तरह इस स्वस्थ कर्मियों (फ्रंटलाइन वारियर्स) ने अपने परिवार से पहले अपने देशवासियों के बारे सोचते हुए और पूर्ण समर्पण के साथ अपने कर्तव्य को निभिया। उन्होंने कैंडिडेट्स को अपने आने कर्तव्य को लर कर और अपने देशवासियों की सेवा सम्पूर्ण निष्ठा के समर्पित करने ले लिए वचन बाधय कराया। डॉ सीमा यादव जी,(एम. डी.), डायरेक्टर – प्रिया नर्सिंग होम और डायरेक्टर – केअर इंस्टीटूट ऑफ लाइफ साइंसेज। गेस्ट लेक्च का संचालन संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र कुमार एवं अनिल कुमार ने किया।