गुरुद्वारा, यहियागंज ने शुरू किया कोरोना से बचाव के प्रति अभियान, बांटी जरूरी वस्तुएं
300 से ज्यादा ग्राम वासियों को सैनिटाइजर, मास्क, दवाइयां, साबुन और बच्चों को बिस्कुट दिए गए
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब , यहियागंज की ओर से आज यानि 16 मई को कोरोना से बचाव के प्रति लोगों में जागरुक कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके लोगों को सैनेटाइजर, मास्क, दवाइयां सहित अन्य जरुरी चीजें भी बाटी गई।
ग्राम सिगरामऊ में चला अभियान
जागरुक अभियान गुरुद्वारा अध्यक्ष डॉक्टर गुरमीत सिंह के नेतृत्व व डाॅ. हरजोत सिंह के संयोजन में शुरू हुआ। सरवर गंगा फाउंडेशन के प्रयासों से ग्राम सिरगामऊ ,प्राथमिक विद्यालय में रविवार को ग्राम वासियों को करोना के प्रति जागरूक किया गया।
मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि चीजें दी गई
फाउंडेशन के संस्थापक रजनीश यादव ने बताया कि इस अवसर पर 300 से ज्यादा ग्राम वासियों को सैनिटाइजर, मास्क, दवाइयां, साबुन और बच्चों को बिस्कुट दिए गए।
हाथ धोने के लिए किया प्रेरित
अभियान में गगनदीप सिंह ने ग्राम वासियों को वैक्सीन लगवाने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना से बचाव के उपाय व बार बार हाथ धोने और साफ सफाई रखने के भी प्रति प्रेरित किया गया।
गाइडलाइन का पालन करने का किया निवेदन
इस अवसर पर सिमरनजोत सिंह द्वारा ग्राम वासियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का निवेदन किया गया।
गुरुद्वारा साहिब से दी जा रही हैं सेवाएं
इस अवसर पर मनमोहन सिंह हैप्पी ने कहा कि गुरुद्वारा साहब की ओर से पूरे शहर में आवश्यकता अनुसार यथासंभव सेवाएं गत 1 माह से चल रही है।