गौरीगंज विधायक राकेश सिंह ने गायब कोस्टगार्ड की तलाश को रक्षामंत्री को पत्र लिखा, उच्चस्तरीय जांच की मांग की
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गौरीगंज (अमेठी) से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने 20 दिन से लापता नेवी में कोस्टगार्ड मोहम्मद अरमान (21वर्ष) की तलाश व मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है।
रक्षा मंत्री को भेजे पत्र में विधायक श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा उमराडीह थाना जामो जिला अमेठी निवासी मोहम्मद अरमान उम्र 21 वर्ष पुत्र मोहम्मद रउफ नेवी में कोस्टगार्ड (नाविक) के पद का कार्यरत था। करीब 20 दिन पूर्व अरमान ने अपनी मां से बात की थी। जिसमे उसने शिप पर निकलने की बात कही थी। लेकिन उसके बाद से अरमान का कोई पता नहीं है। विभाग द्वारा परिवार वालों को केवल उसके गायब होने की सूचना दी गई है। विभाग व प्रशासन द्वारा परिवार को कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। श्री सिंह ने आगे पत्र में लिखा कि बेटे के बारे में जानकारी नहीं मिलने से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। इसलिए जवान की वर्तमान स्थिति से परिवार वालों को अवगत कराने के साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करें।